केरल में गर्भवती हथनी के साथ हुआ दुर्व्यवहार अनानास में बम भर के खिलाया तड़प तड़प कर हुई मौत



केरल में स्थानीय लोगों का यह शैतानी रूप देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे , एक गर्भवती हथनी को केरल के कुछ स्थानीय  लोगों ने अनानास के अंदर बम भर के खिला दिए जो बम उस गर्भवती हथनी के मुंह में फट गए और हथिनी और उसके गर्व में पल रहे बच्चे की मौत हो गई यह घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है यह घटना केरल के मलप्पुरम जिले में घटित हुई बताया जा रहा है कि हथनी भोजन की तलाश में जंगल से बाहर आई थी और गांव में भटक गई स्थानीय लोगों ने उसके साथ शरारत की और अनानास में बंब भर के खिला दिया भूख से बेहाल हथिनी ने अनानास खा लिए और कुछ ही देर बाद उसके पेट के अंदर पटाखे फटने लगे जिससे उसका मुंह और जीभ फट गई यह पटाखों भरा अनानास खाने के बाद हथिनी तड़प तड़प के वेलिया नदी तक गई और पानी के बीच खड़ी हो गई जिससे उसको जलन कम हो लेकिन वही उसकी मौत हो गई ...


Comments

Popular posts from this blog

Patli Kamar - Song Lyrics Vijay Varma

Meri Aashiqui Song - Jubin Nautiyal